बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत नालंदा जिलाधिकारी (डीएम) शशांक शुभंकर ने बेन प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना एवं पेयजल आपूर्ति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पेयजल योजना से संबंधित विभिन्न माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों पर संज्ञान लिया।
उन्होंने ग्राम पंचायत बेन के ग्राम रानो बिगहा के महादलित टोला, नोहसा पंचायत के पदुम बिगहा एवं बारा पंचायत के करजारा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नल-जल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बताया गया कि ग्राम पंचायत बेन के वार्ड संख्या 9 एवं 1 में बोरिंग में मोटर डालकर जलापूर्ति चालू कर दिया गया है। मोटर डालने में हुए विलम्ब के लिए तत्कालीन कनीय अभियंता के विरूद्ध कार्यवाई का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दिया गया।
वहीं बारा पंचायत के ग्राम करजरा, वार्ड नंबर 11 में 20 फीट पाइप जोड़कर जिला पूर्ति चालू कर दिया गया है। वहीं पंचायत नोडसा के ग्राम पदुम विगहा, वार्ड संख्या 7 में बोरिंग में अतिरिक्त पंप जोड़ने के क्रम में मोटर फंस जाने के कारण जलापूर्ति बंद है। इसपर जिलाधिकारी ने जलापूर्ति चालू होने तक टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने तथा फंसे हुए मोटर को निकालकर नया बोरिंग करते हुए अविलंब नल-जल चालू कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने एसडीओ राजगीर को निर्देश दिया कि जहां-जहां नल-जल जलापूर्ति बाधित है, वहां टैंकर के माध्यम से स्वच्छ एवं पर्याप्त जल आपूर्ति कराया जाए। इसके लिए आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया कि कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। पीएचईडी के अभियंता क्षेत्र भ्रमण कर नल जल योजना का निरीक्षण करेंगे एवं समस्या पाए जाने पर तुरंत समाधान करेंगे।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बेन, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी बिहारशरीफ सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता