नालंदा दर्पण डेस्क। Bihar Chief Minister Homestay Bed and Breakfast Scheme-2024: देश विदेश के पर्यटक अब बिहार के गांवों में ठहर सकेंगे। बिहार आने वाले पर्यटकों को बिहारी संस्कृति, खान-पान और परंपरा से रूबरू होने का मौका मिलेगा। बिहार में पर्यटकों को यात्रा के दौरान विश्राम करने के लिए आरामदायक और स्वच्छ बिहारी परिवेश में कमरा उपलब्ध हो सकेगा।
बिहार में पर्यटकों के लगातार आगमन को देखते हुए कैबिनेट ने बिहार के मुख्यमंत्री होमस्टे बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना 2024 की स्वीकृति दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में बिहार में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री होमस्टे-बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना 2024 सहमति 36 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के अनुसार मुख्यमंत्री होमस्टे बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में एक से छह कमरों और दो से 12 बेड तक की अनुमति दी जायेगी। इसको लेकर होमस्टे के लिए मकान मालिक या प्रमोटर को कमरों और बेड का निबंधन पर्यटन विभाग से कराना होगा।
निबंधन दो वर्ष के लिए होगा, जिसका हर साल नवीकरण कराना होगा। पहले दो वर्ष के लिए निबंधन शुल्क पांच हजार रुपये लगेगा, जो नन रिफंडेबल होगा। योजना का लाभ उठानेवाले मकान मालिक या प्रमोटरों के लिए चेकलिस्ट तैयार किया गया है।
मकान मालिक या प्रमोटर द्वारा स्थानीय थाना से चरित्र प्रमाण पत्र, मकान के कमरे व बेड के अंदर बाहर का फोटोग्राफ आवेदन के साथ पर्यटन निदेशालय के मुख्य कार्यालय या ऑनलाइन जमा कराना होगा।
इसके तहत कमरे के उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके लिए प्राक्कलित राशि को पर्यटन विभाग से अनुमोदित कराना होगा। इसके बाद बैंक से प्राप्त कर्ज की राशि के ब्याज की भरपाई पर्यटन विभाग करेगा। कर्ज की राशि अधिकतम ढाई लाख प्रति कमरे की दर से होगी।
इसके तहत निबंधित होने के बाद मकान मालिक या प्रमोटर का नाम, पता, संपर्क नंबर आदि का प्रदर्शन विभागीय वेबसाइट और अन्य पर्यटन साहित्यों में किया जायेगा। होमस्टे बेड एंड ब्रेकफास्ट का प्रचार सोशल मीडिया से विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर भी होगा। मकान मालिक को टूर पैकेज में भी शामिल किया जायेगा और टूर ऑपरेटरों को होमस्टे को आरक्षित करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। मकान मालिक को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
- E Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की आईडी होगी निरस्त, नहीं मिलेगा वेतन
- अगले माह से बदलने लगेगा सक्षमता पास निकाय शिक्षकों का पद, पैसा और रुतबा
- अब राजगीर पहुंचते ही खुद को कोसने लगते हैं पर्यटक, जानें बड़ी समस्या
- नालंदा DM के आदेश के आदेश से सभी DPO पर गिरी गाज, बदला प्रभार
- नालंदा DM ने शिक्षक संघ की शिकायत पर DPO पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल