नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफसमस्या

बिहारशरीफ नगर के लिए बिच्छू का डंक बन गया है स्मार्ट सिटी योजना

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण डेस्क)। बिहारशरीफ शहर में महज दो घंटे की बारिश ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी विकास कार्यों के दावों की हवा निकाल रही है। यहां के प्रमुख इलाकों जैसे रामचन्द्रपुर, भरावपर, पुलपर, आलमगंज, नवाब रोड, सलूगंज मोहल्ला आदि क्षेत्रों में भीषण जलजमाव की स्थिति बन रही है। लोगों को अपने घरों से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पानी घुटनों तक पहुंच गया है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे बेतरतीब निर्माण कार्यों ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया है। गलियों और सड़कों में बने गड्ढों में कई लोग गिरकर घायल हो रहे है। भरावपर चौक से सोगरा कॉलेज तक बन रहे फ्लाईओवर के कारण हल्की बारिश में भी सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाती है। चिकनी मिट्टी के कारण वाहन चालक फिसलकर गिरने से नहीं बच पाते है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में ग्राहक का आवागमन बंद हो गए हैं। निगम को तुरंत इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए। चुनाव के समय मेयर उप मेयर और वार्ड प्रतिनिधियों ने मुंह फाड़कर बड़े बड़े वादे किए थे, लेकिन वे स्मार्ट सिटी योजना की लूट-खसोंट की चादर में छुप गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा