बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के अपर पुलिस महानिदेशक बिहार के द्वारा जिला खेल पदाधिकारी नालंदा को पत्र भेज कर फर्जी प्रमाण पत्र पर खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
बकौल नालंदा जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, निर्देश के आलोक में हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित होने वाले सभी खिलाड़ियों के आधार कार्ड व दिये गये विभिन्न प्रमाणपत्रों की जांच करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित 15 प्रकार के खेलों में लगभग 625 खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। निर्देश के आलोक में इन सभी खिलाड़ियों के विभिन्न प्रमाणपत्र तथा आधार कार्ड का सत्यापन आधार सेंटर से कराया जायेगा। खिलाड़ियों के अन्य प्रमाणपत्रों की गहन जांच कार्यालय स्तर पर किया जायेगा। आवश्यकतानुसार खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र की जांच संबंधित विद्यालयों से संपर्क कर भी कराया जाएगा।
संभावना है कि उच्च आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी आयु छिपाकर विभिन्न प्रकार के खेलों में शामिल होकर उपलब्धि प्राप्त कर लेते हैं। जो की अन्य विद्यार्थियों के साथ साथ विभाग तथा सरकार के साथ भी धोखाधड़ी का कार्य है। ऐसे में विभाग द्वारा जल्दी ही फर्जी प्रमाण पत्रों पर खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों की पहचान कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता