29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, November 29, 2023
अन्य

    बैंक मैनेजर के घर 10 लाख की भीषण डकैती, सीसीटीवी में कैद पूरी हुई वारदात

    A gruesome robbery of Rs 10 lakh at the bank managers house the incident was captured in CCTV and completed 2बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौरा गांव में 10 की संख्या में डकैतो ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक घर में घुसकर 10 लाख की डकैती कर ली।

    बैंककर्मी श्रीकांत ने बताया कि कल देर रात 10 की संख्या में नकाबपोश हथियार से लैस होकर डकैत घर के अंदर घुसकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और घर में करीब ढाई घंटे तक जमकर उत्पात मचाया।

    A gruesome robbery of Rs 10 lakh at the bank managers house the incident was captured in CCTV and completed 3इस दौरान डकैतों ने घर के अंदर रखे सारा सामान को जमीन पर बिखरते हुए महंगे आभूषण नगद रुपए समेत 10 लाख के ऊपर हाथ साफ कर दिया। विरोध करने पर डकैतो ने घर वालों के साथ मारपीट भी की।

    डकैती की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है। डकैतों ने घर वालो को यह भी धमकी दिया कि अगर उनके द्वारा थाना में एफआईआर किया जाता है तो उनके परिवार को गोली मार दी जाएगी।

    इस डकैती की घटना के बाद पूरा परिवार काफी सहमा हुआ है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद कहीं न कहीं पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं।

    चंडी में नशेड़ियों का नया शगूफा, आयोडेक्स चाटिए और नशे में डूब जाइए, बढ़ा क्राइम

    कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

    ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को बंधक बनाया, जानें पूरा मामला

    नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया

    फर्जी सर्टिफिकेट धारी को शिक्षक बना देता है यह मास्टर माइंड

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!