बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नवादा जिला उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता से पटना जा रही एक बस से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। यह गिरफ्तारी रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव स्थित समेकित जांच चौकी पर की गई। पुलिस ने बस के डिक्की से 132 बोतल विदेशी शराब और 576 केन बियर जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने बस के स्टाफ समेत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के अनुसार बिहार में मद्य निषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर 24 घंटे सघन जांच की जाती है। झारखंड की ओर से आने वाले छोटे और बड़े वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इसी क्रम में सुबह-सुबह उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोलकाता से पटना जा रही बोलबम बस (WB41 JE 8729) की जांच की। जांच के दौरान बस के डिक्की से 132 बोतल विदेशी शराब और 576 केन बियर की खेप बरामद की गई। कुल मिलाकर शराब और बियर की मात्रा 387 लीटर बताई जा रही है।
पुलिस ने जब्त किए गए माल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी संजय सिंह, नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के चंडी गांव निवासी राजा राम पासवान, लहेरी थाना क्षेत्र के पक्की तालाब निवासी मुमताज और मो राजा शामिल हैं। इन तस्करों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि कोलकाता के बाबू घाट इलाके के मो इसराइल के पुत्र राहुल ने शराब को पटना लाकर दूसरी पार्टी को देने के लिए कहा था।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों और बस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और यह कार्रवाई बिहार सरकार के शराबबंदी अभियान को लेकर महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
- शराब के नशे में धुत होकर हेडमास्टर-टीचर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया थाना
- भारत ने जापान को 2-0 से हराया, 20 नवंबर को चीन से होगा फाइनल मुकाबला
- जानें क्या है न्यू टीचर ट्रांसफर पॉलिसी, पटना हाई कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
- अब बिना स्पेशल ट्रेनिंग नहीं होगा शिक्षकों का प्रमोशन
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा