Saturday, February 15, 2025
अन्य

बिहारशरीफ के देवीसराय में बनेगा मॉडर्न स्पोर्टस बिल्डिंग और एक्सरसाइज सेंटर

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ के खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमियों के लिए जल्द ही देवीसराय में तीन मंजिला मॉडर्न स्पोर्टस बिल्डिंग और एक्सरसाइज सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एक एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है और ₹11.75 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा। विभागीय स्तर पर राशि स्वीकृत हो चुकी है और टेंडर प्रक्रिया भी जारी है।

इस स्पोर्टस बिल्डिंग के निर्माण से शहर के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और युवा पीढ़ी को खेल और फिटनेस के लिए प्रेरणा मिलेगी। इससे शहर में खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विकास की बड़ी उम्मीदें जगी हैं।

स्पोर्टस बिल्डिंग की संरचना और सुविधाः  पहली मंजिल पर खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं होगी। कबड्डी, कुश्ती, ताइक्वांडो और कराटे के लिए एक विशाल हॉल बनाया जाएगा। खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षकों की देखरेख में व्यवस्थित खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं दूसरी मंजिल पर प्रशासन और बैठक कक्ष होंगे। इसमें स्पोर्टस बिल्डिंग का प्रशासनिक कार्यालय और खेल पदाधिकारी का कक्ष बनाया जाएगा। योग और टेबल टेनिस के लिए विशेष हॉल की व्यवस्था होगी। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए मीटिंग एवं योजना निर्माण की सुविधा उपलब्ध होगी।

वहीं तीसरी मंजिल पर अत्याधुनिक इंडोर हॉल होगा। विभिन्न इंडोर खेलों के लिए आधुनिक हॉल का निर्माण किया जाएगा। खिलाड़ियों को सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी।

इस स्पोर्टस बिल्डिंग और एक्सरसाइज सेंटर में भागीदारी के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी तय करेगी कि प्रत्येक सुविधा के लिए कितना मासिक शुल्क लिया जाएगा। चार्ज काफी कम रखा जाएगा, ताकि हर वर्ग के खिलाड़ी और नागरिक इसका लाभ उठा सकें।

इसके अलावा कमेटी का कार्य स्पोर्टस बिल्डिंग और एक्सरसाइज सेंटर को अपडेट रखना और सुविधाओं को बेहतर बनाना होगा। साथ ही नीति निर्धारण और रायशुमारी के जरिए इसे अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

इस परियोजना के पूरा होने से बिहारशरीफ में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिलेंगे। जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। इसके अलावा फिटनेस प्रेमियों को भी आधुनिक जिम और एक्सरसाइज सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

संबंधित खबर

error: Content is protected !!
विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव