Home करायपरशुराय प्रखंड मनरेगा कार्यालय का लेखापाल, कनीय अभियंता और डाटा एंट्री ऑपरेटर लेता...

प्रखंड मनरेगा कार्यालय का लेखापाल, कनीय अभियंता और डाटा एंट्री ऑपरेटर लेता है घूस

Accountant, Junior Engineer and Data Entry Operator of Block MNREGA Office take bribe

हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ अवस्थित मनरेगा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के के समक्ष करायपरसुराय प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने आवेदन देकर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों पर कमीशनखोरी के चक्कर में किए जा रहे कार्यों में भारी अनियमितता बरते जाने संबंधित आरोप लगाया है और इसकी तत्काल जांच कराकर जिम्मेवार मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने आवेदन दिया है कि प्रखंड मनरेगा कार्यालय में कार्यरत लेखपाल संजय कुमार विगत 17 वर्षों से यहां कार्यरत हैं। वह वर्ष 2007 से लेकर अभी तक यहां कार्य कर रहे हैं। जो भी योजना का कार्य होता है, इसमें उनके द्वारा बिना अग्रिम राशि लिए कार्य नहीं किया जाता है।

इसी प्रकार यहाँ कार्यरत कनीय अभियंता अखिलेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसी भी कार्य के प्राक्कलन बनाने में वह 5 से 10 हजार रुपए अग्रिम राशि लेते हैं और उसके बाद मापी पुस्तक में उनके द्वारा 10 प्रतिशत राशि बतौर कमीशन ली जाती है। जो नाजायज राशि नहीं देते हैं, उनका प्राक्कलन 5 लाख के जगह 2 लाख का बनाते हैं।

ऐसे ही कार्य में डाटा एंट्री ऑपरेटर पिंटू कुमार भी संलिप्त हैं। पिंटू कुमार के द्वारा योजना एंट्री एवं मास्टर रोल एंट्री करने के नाम पर 3 से 4 हजार रुपए अग्रिम राशि ली जाती है।

प्रखंड प्रमुख ने लिखा है कि उक्त कर्मचारियों के कारण पंचायत में चल रहे कार्यों में काफी बाधाएँ उत्पन्न हो रही है। इसलिए मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अपने स्तर से इसकी जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तथा एक ही जगह पर वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण की जानी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version