नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक की सख्ती और कड़ी निगरानी का भी नालंदा जिले के सरकारी स्कूलों में कहीं-कहीं खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। शिक्षक फरार दिख रहे हैं और स्कूल बंद।
खबरों के अनुसार करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र अतंर्गत प्राथमिक विद्यालय फुल्लीपर निरीक्षण के दौरान शनिवार की सुबह 8:28 बजे बंद पाया गया। जब बीआरपी स्कूल की जांच में पहुंचे तो पाया गया कि यहां चार शिक्षक हैं। 15 बच्चों की दक्ष मिशन कक्षा चल रही है। लेकिन स्कूल बंद पाया गया और जिससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित रहा।
बकौल बीआरपी श्याम नारायण मिश्रा और एमडीएम प्रभारी रजनीश कुमार, जब उनके स्कूल में सुबह 8:28 पर पहुंचने पर मुख्य गेट पर ताला लगा था। कोई शिक्षक मौजूद नहीं थे। बच्चों का दक्ष मिशन नहीं चल रहा था। सभी चार शिक्षक गायब पाए गए, जिसकी सूचना जिला शिक्षा विभाग को भेज दी गयी है।
उन्होंने बताया कि दक्ष मिशन कक्षा में वर्ग तीन से पांच में 15 बच्चे वर्ग शामिल होते हैं, जिसकी रिपोर्ट हर दिन भेजी जा रही थी। स्कूल बंद रहने से सभी बच्चों की पढ़ाई बाधित रही। प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल प्रसाद, सहायक शिक्षक रमेश कुमार, बीएससी शिक्षक नेहा कुमारी, बीएससी शिक्षक सफदल हाशमी स्कूल से गायब मिले।
- नालंदा में 324 फर्जी नियोजित शिक्षकों को 7 साल से बचा रहा है महकमा
- इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगी 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की जानकारी
- फेसबुक पर देखिए एक युवती के अजब प्रेम की गजब कहानी
- ACS केके पाठक ने शिक्षकों को लेकर दिया बड़ा आदेश
- परीक्षा माफिया संजीव की कुंडली खंगालने नालंदा उद्यान महाविद्यालय में पहुंची ईओयू
Government employees ke kaam ka feedback public se Lena chahiye kya?
Block, Hospital, School sabhi department ka feedback audio, video, message, public se Lene se achaa kaam hoga kya?
Public ko achaa suvidha kab milega ?