अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      ACS केके पाठक का खौफ बेअसर, स्कूल बंद और शिक्षक गायब

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक की सख्ती और कड़ी निगरानी का भी नालंदा जिले के सरकारी स्कूलों में कहीं-कहीं खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। शिक्षक फरार दिख रहे हैं और स्कूल बंद।

      खबरों के अनुसार करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र अतंर्गत प्राथमिक विद्यालय फुल्लीपर निरीक्षण के दौरान शनिवार की सुबह 8:28 बजे बंद पाया गया। जब बीआरपी स्कूल की जांच में पहुंचे तो पाया गया कि यहां चार शिक्षक हैं। 15 बच्चों की दक्ष मिशन कक्षा चल रही है। लेकिन स्कूल बंद पाया गया और जिससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित रहा।

      बकौल बीआरपी श्याम नारायण मिश्रा और एमडीएम प्रभारी रजनीश कुमार, जब उनके स्कूल में सुबह 8:28 पर पहुंचने पर मुख्य गेट पर ताला लगा था। कोई शिक्षक मौजूद नहीं थे। बच्चों का दक्ष मिशन नहीं चल रहा था। सभी चार शिक्षक गायब पाए गए, जिसकी सूचना जिला शिक्षा विभाग को भेज दी गयी है।

      उन्होंने बताया कि दक्ष मिशन कक्षा में वर्ग तीन से पांच में 15 बच्चे वर्ग शामिल होते हैं, जिसकी रिपोर्ट हर दिन भेजी जा रही थी। स्कूल बंद रहने से सभी बच्चों की पढ़ाई बाधित रही। प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल प्रसाद, सहायक शिक्षक रमेश कुमार, बीएससी शिक्षक नेहा कुमारी, बीएससी शिक्षक सफदल हाशमी स्कूल से गायब मिले।

      1 COMMENT

      1. Government employees ke kaam ka feedback public se Lena chahiye kya?
        Block, Hospital, School sabhi department ka feedback audio, video, message, public se Lene se achaa kaam hoga kya?
        Public ko achaa suvidha kab milega ?

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!