सोहसराय (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं के पास शनिवार की शाम बस से कुचलकर एक बच्चे की हुई दर्दनाक मौत से आक्रोशित लोगों ने आज मुआवजा की मांग करते हुए बिहारशरीफ अस्पताल चौक पर शव को रख कर पटना-रांची रोड को जाम कर दिया। इससे नगर के एक बड़े हिस्से में यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।
मृत बालक पटना जिला के अथमलगोला निवासी सुधांशु कुमार का 8 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है। जो जलालपुर में फुआ के घर रहकर पढ़ाई करता था।
खबरों के मुताबिक कल शनिवार की शाम सुधांशु पैदल घर लौटने लौट रहा था कि उसी दौरान बस ने उसे कुचल दिया। उसके बाद उसे गंभीर हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, हादसे से आक्रोशितों ने खदेड़कर बस को पैला पोखर के समीप पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, बस का चालक और खलासी मौके से भागने में सफल रहे।
-
हिलसा के भगतपुर में अंधाधुन फायरिंग करते 2 दिन पुराना वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार
-
बिहार शरीफ जहरीली शराब कांडः मौत के सौदागरों के आशियानों पर यूं चल रहा बुलडोजर, कुख्यात मैडम के घर से हुई शुरुआत
-
मेमू गाड़ियों के कोरोना पूर्व भाड़ा बहाली की मांग को लेकर रेलमंत्री से नालंदा सांसद
-
बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की, वार्ड सचिव चुनाव में हुआ था हंगामा
-
बिहारशरीफ शराबकांड: पहड़तल्ली में 19 शराब-धंधेबाजों के घरों पर 14 फरवरी को चलेगा बुलडोजर !