अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      खाद की कालाबाजारी के बीच महिला किसान ने कृषि पदाधिकारी ब्यौरा माँगा

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के पिलखी गांव निवासी किसान चम्पा देवी ने सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आवेदन देकर कृषि पदाधिकारी से क्षेत्र के लाइसेंसी दुकानों को आवंटित और उसके द्वारा वितरित युरिया खाद का ब्यौरा मांगा है।

      श्री देवी ने कृषि पदाधिकारी से किन-किन किसानों को कब-कब कितनी मात्रा में किन-किन-किन दुकानों से यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है, उन किसानों के आधार नबंर समेत नाम-पता उपलब्ध कराने को कहा है।

      इधर आवेदिका के पति विष्णुदेव गिरी ने बताया कि खाद की किल्लत को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा है। खाद की दुकान पर खाद लेने वालों की भीड लगी रहती है। खाद की किल्लत से किसान अपने खेत में लगे धान की फसल को बर्वाद होने से रोकने के लिए बेहाल हो रहे है।

      हालत यह है किसानो की सुध सताधारी व विरोधी दल के लोग भी लेना उचित नहीं समझ रहे है। इस कारण किसानों की काफी भयावह होती जा रही है।Agriculture officer asked for details amidst black marketing of fertilizers in Islampur

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!