इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के पिलखी गांव निवासी किसान चम्पा देवी ने सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आवेदन देकर कृषि पदाधिकारी से क्षेत्र के लाइसेंसी दुकानों को आवंटित और उसके द्वारा वितरित युरिया खाद का ब्यौरा मांगा है।
श्री देवी ने कृषि पदाधिकारी से किन-किन किसानों को कब-कब कितनी मात्रा में किन-किन-किन दुकानों से यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है, उन किसानों के आधार नबंर समेत नाम-पता उपलब्ध कराने को कहा है।
इधर आवेदिका के पति विष्णुदेव गिरी ने बताया कि खाद की किल्लत को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा है। खाद की दुकान पर खाद लेने वालों की भीड लगी रहती है। खाद की किल्लत से किसान अपने खेत में लगे धान की फसल को बर्वाद होने से रोकने के लिए बेहाल हो रहे है।
हालत यह है किसानो की सुध सताधारी व विरोधी दल के लोग भी लेना उचित नहीं समझ रहे है। इस कारण किसानों की काफी भयावह होती जा रही है।
प्रशासन की मिलिभगत से खाद की किल्लत दारु-बालू की तरह बना कालाधंधा, जनप्रतिनिधि चुप
चंडी पश्चिमी जिला परिषदः पुराने दिग्गजों को इस बार कड़ी टक्कर देंगे नये चेहरे
‘नालंदा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरु’
स्विफ्ट डिजायर से यूं टकराई सीएम नीतीश कुमार की कारकेट वाहन, भाई-बहन समेत 3 जख्मी
नगरनौसा प्रखंड में आज चौथे दिन इन 259 लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल