बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय साठोपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कहा जाता है कि यहां शिक्षक की पिटाई से जख्मी एक छात्रा को कैंसर हो गया है। परिजनों की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों इस मामले की जांच में जुट गए हैं।
खबरों के अनुसार राजकीयकृत मध्य विद्यालय साठोपुर एक शिक्षक द्वारा छात्रा की डंडा से पिटाई के बाद हुए जख्म ने कैंसर का रूप ले लिया है। उसी की जांच करने नगर आयुक्त आनंद शेखर स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक छात्रा एवं उसके परिजन और आरोपी शिक्षक एवं अन्य छात्राओं से पूछताछ की।
बकौल नगर आयुक्त, इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है अगर शिक्षक दोषी पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। उनके आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जिलाधिकारी के जनता दरबार में साठोपुर निवासी संतोष पासवान ने लिखित शिकायत कर शिक्षक पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर उनकी अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है।
आवेदन में बताया गया है कि उनकी पुत्री संध्या कुमारी 9वीं क्लास की छात्रा है। चार सितंबर 2023 को शिक्षक सुजीत कुमार ने उसकी पिटाई की। इससे छात्रा बेहोश हो गई।
उसी पिटाई से घुटने में हुए जख्म ने धीरे-धीरे कैंसर का रूप ले लिया है। इसका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। उधर आरोपी शिक्षक ने हल्की फुल्की पिटाई करने की बात स्वीकार की है।
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा