अन्य
    Sunday, May 19, 2024
    अन्य

      ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक युवक की मौत, अन्य दो जख्मी

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या-31ए चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर रविवार के संध्या सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर में ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे ऑटो सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि ऑटो चालक व ऑटो सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

      Auto collided with a tractor parked on the side of the road one youth died the other two injuredमृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा गांव निवासी शिवधारी मांझी के पुत्र राजपाल मांझी के रूप में किया गया, जबकि जख्मी ऑटो चालक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के सुमका गांव निवासी बहादुर विंद के पुत्र शंकर विंद के रूप में किया गया।

      वहीं ऑटो सवार दूसरा जख्मी युवक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा गांव निवासी वलेश्वर मांझी के पुत्र शिवराज मांझी के रूप में किया गया।

      इधर घटना की जनकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ऑटो सवार तीनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने राजपाल मांझी को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी ऑटो चालक व ऑटो सवार दूसरा युवक खतरा से बाहर बताया जा रहा है।

      प्राप्त जनकारी के अनुसार मृतक अपने बहन के यहाँ पटना जिला के दनियावां थाना क्षेत्र के नरमा मोहिउद्दीनपुर जा रहा था कि प्रेमन बिगहा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो सवार एक युवक की घटनास्थल पर  मौत हो गयी। जबकि ऑटो चालक व ऑटो सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया।

      इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा राशि के मांग को लेकर रामघाट बाजार के पास राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या-431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।सड़क जाम होने के करीब एक घण्टे बाद नगरनौसा व चंडी पुलिस जाम स्थल पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को सड़क जाम खत्म करने को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजा राशि के मांग पर अड़े रहे।

      इसके बाद नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह के अथक प्रयासों के बाद सरकारी नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाने एवं सुबह में परिवारिक लाभ व कबीर अंत्योष्टि की राशि नगद दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने व सड़क जाम हटाया।

      इधर सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग लग गया। सबसे ज्यादा परेशानी बारात जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!