चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के एन एच 431 धर्मपुर के पास यात्रियों से भरी हुई एक ऑटो पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
बताया जाता है कि बुधवार शाम माधोपुर से हसनी जाने के दौरान एक आटो बारिश की वजह से सड़क किनारे कीचड़ की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें हसनी गांव के ही 50 वर्षीय सुबोध यादव की मौत हो गई। वह किसी काम से माधोपुर बाजार आए थे और गांव लौटने के लिए उसी आटो पर सवार हो गए थे।
सुबोध यादव को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने उनके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस हादसे में एक अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी है। सुबोध यादव की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही हसनी पंचायत के मुखिया भारत भूषण सिंह उर्फ वीरू, जिप सदस्य निरंजन मालाकार मौके पर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई।