अन्य
    Thursday, December 26, 2024
    अन्य

      बराबर पहाड़ी बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर हादसा को लेकर पुलिस-प्रशासन का बड़ा खुलासा

      नालंदा दर्पण डेस्क। जहानाबाद जिला पुलिस-प्रशासन ने जिला जन सम्पर्क कार्यालय के हवाले से बराबर पहाड़ी अवस्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के आस-पास मची भगदड़ और उसमें हुई 7 लोगों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

      जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 12 अगस्त 2024 की रात करीब 01.00 बजे बराबर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण के आस-पास से सूचना मिली कि कुछ युवा श्रद्धालुओं एवं स्थानीय दुकानदारों के बीच विवाद के कारण भगदड जैसी स्थिति उत्पन्न हुयी है एवं कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की बात भी सामने आयी।

      सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुँचे एवं स्थिति को नियंत्रण में लाने हेतु सभी प्रयास किये गये।

      ज्ञातव्य हो कि श्रावणी मेलें में पिछले सोमवारियों की अपेक्षा 12 अगस्त 2024 के सोमवारी को जिला प्रशासन के द्वारा तुलनात्मक रूप से अधिक संख्या में सिविल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।

      स्थानीय विवाद के कारण उत्पन्न हुयी इस घटना में मंदिर प्रांगण तथा पहुँच मार्ग दोनों के संकीर्ण होने के कारण 07 (सात) श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की गयी है। घायल श्रद्धालुओं की संख्या 16 (सोलह) है।

      मौके पर मौजूद घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल टीम एवं नियंत्रण कक्ष की सहायता से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिनमें 10 (दस) श्रद्धालुओं को ईलाज के उपरांत घर वापस भेज दिया गया है। सभी घायल श्रद्धालु खतरे से बाहर है।

      बराबर पहाड़ी की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर की भौगोलिक स्थिति अत्यंत चुनौती पूर्ण है एवं अकस्मात उत्पन्न हुयी इस स्थिति का सामना जिला के पुलिस बल एवं सिविल मजिस्ट्रेट के द्वारा साहस पूर्वक किया गया।

      मौजूद जिला प्रशासन की टीम के द्वारा भगदड़ की स्थिति को त्वरित नियंत्रण में लाया गया, जिसके कारण जान की क्षति को कम किया जा सका। जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय विवाद में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।

      इसकी जाँच के लिए अपर समाहर्ता (आपदा), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त जाँच कमिटी गठित की गयी है। कमिटी के जॉच प्रतिवेदन के आधार पर घटना एवं विवाद में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

      वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निदेशानुसार घटना में मृत श्रद्धालुओं के परिवार को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 04 (चार) लाख रूपये का मुआवजा एवं घायल श्रद्धालुओं हेतु 50 (पच्चास हजार रूपयें का मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, जिसका भुगतान 24 (चौबीस घंटे में कर दिया जायेगा।

      फिलहाल, जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किये जा रहे है एवं प्रशासन की निरंतर घटना स्थिति पर नजर बनी हुयी है। अद्यतन श्रावणी मेला परिसर स्थल पर स्थिति सामान्य है। सुरक्षा एवं सुश्रुषा के लिए रोकथाम के अतिरिक्त उपाय किये जा रहे है। जहानाबाद जिला पुलिस-प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि झूठी अफवाह एवं गलत खबरें न फैलाए तथा प्रशासन का सहयोग करें एवं शांति बनाये रखें।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम