नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति का निरीक्षण को लेकर बड़ा आदेश दिया है।
अब निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षी पदाधिकारी विद्यालय के सभी शिक्षकों को उचित सम्मान देंगे। उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की गणना की व्यवस्था को मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन अंकित करने का निर्देश दिया गया है।
इससे मुख्यालय को यह जानकारी प्राप्त हो सकेगा कि कौन से शिक्षक कहां पर उपस्थित हैं और किस समय विद्यालय में उपस्थित हुए, उसकी जानकारी मोबाइल एप से प्राप्त किया जाएगा।
विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के लिए अलग से फोटो युक्त व्यवस्था की जा गयी है, जिसके माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जानी है।
अगर शिक्षक एवं गैर शिक्षककर्मी अपने कर्त्तव्य में लापरवाह पाये जाते हैं तो उनके वेतन कटौती के बदले उनके खिलाफ सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)-2005 के तहत अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्रवाई की जायेगी तथा नियमानुसार इसके लिए उन्हें दंड भी दिया जायेगा।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश