बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar constable recruitment exam) को लेकर बिहार शरीफ शहरी थाना क्षेत्रो में अवस्थित विभिन्न होटलों की तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक निजी होटल से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर एक अन्य गांजा कारोबारी भी दबोचा गया।
गिरफ्तार गांजा तस्कर मो. कलीम तथा मो. शाहबाज दोनो ग्राम रायपुरा, थाना फतुहा, जिला पटना निवासी बताया जाता है। जिनके पास से पहले 69,800 रूपए बरामद किए गए। उसके बाद पुलिस ने संदेह होने पर तथा उनके मोबाइल को चेक करने पर उसमें गांजा जैसे पदार्थ का फोटो पाया गया।
तत्पश्चात कड़ाई से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों गांजा की अवैध खरीद बिक्री करते हैं तथा गांजा की बड़ी खेप लाकर रहुई थाना अंतर्गत भंडारी गांव में एक व्यक्ति को सप्लाई किया है।
तत्पश्चात उनके बताये अनुसार रहुई थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण लहेरी थाना पुलिस द्वारा रहुई थाना पुलिस के साथ मिलकर भंडारी गांव में रमेश कुमार के घर की घेराबंदी कर छापामारी की गयी। रमेश कुमार द्वारा भागने का प्रयास भी किया गया। परन्तु वह भागने में सफल नहीं हो सका। उसके घर की तलाशी के दौरान 59.38 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल