“बिहार पुलिस ने सिपाही बहाली केअभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी बहाली प्रक्रिया में दलालों और बिचौलियों के झांसे में न आएं। किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सिपाही बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी रूपेश कुमार को फर्जीवाड़े के आरोप में पकड़ा गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि नालंदा की रहने वाली महिला दलाल सोनी कुमारी ने उससे पांच लाख रुपये की भारी रकम ऐंठी थी।
सूत्रों के अनुसार महिला दलाल ने रूपेश को यह भरोसा दिलाया था कि लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा में उसे आसानी से पास करा दिया जाएगा। योजना के तहत लिखित परीक्षा में एक स्कॉलर को बैठाकर परीक्षा पास करवाई गई। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के लिए ‘अंदर सेटिंग’ का वादा किया गया था।
दरअसल, रूपेश शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिए पटना हाई स्कूल पहुंचा, वहां पेपर वेरिफिकेशन और अन्य दस्तावेजों की जांच के दौरान उसका फर्जीवाड़ा पकड़ लिया गया। जांच अधिकारियों ने रूपेश के फोटो, अंगूठे के निशान और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई। जब उससे परीक्षा के दौरान लिखे गए पैराग्राफ की लिखावट की तुलना की गई तो उसमें बड़ा अंतर पाया गया।
पूछताछ के दौरान रूपेश ने महिला दलाल सोनी कुमारी का नाम उजागर किया। नालंदा की रहने वाली इस महिला पर अब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। इस गिरोह ने अब तक कितने अभ्यर्थियों को ठगा है।
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां
- आंगनबाड़ी की MDM से बच्ची की मौत, जुड़वा भाई गंभीर, 33 बच्चों ने खाया खाना
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल
- अब 1.2 करोड़ की लागत से राजगीर घोड़ा कटोरा और नेचर सफारी मार्ग होंगे चकाचक