बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सिविल सर्जन कार्यालय (Biharsharif Civil Surgeon Office) में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक लिपिक फर्जी अनुकंपा पर 12 साल से नौकरी बजा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम ने स्वास्थ्य अपर सचिव और नालंदा जिलाधिकारी को पत्र लिखा है कि बिहारशरीफ सिविल सर्जन कार्यालय में प्रतिनियुक्त लिपिक अमरेश कुमार, जो वर्तमान में मास मीडिया कार्यालय में कार्यरत है, विगत 12 वर्षों से फर्जी नौकरी कर रहा है।
उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि अमरेश कुमार जिस एएनएम के देहांत के बाद अपनी मां बनाकर अनुकंपा पर नौकरी कर रहा है, वह एएनएम जाति के हलवाई थी, जबकि अमरेश कुमार राजपूत जाति से आता है और उस एनएनएम के मरने के बाद उसके स्थान पर धोखाधड़ी कर कई वर्षों से लिपिक के पद पर ड्यूटी कर वेतनादि का उठाव कर रहा है।
पत्र के अनुसार लिपिक अमरेश कुमार का स्थानांतरण बिंद और इस्लामपुर में भी हुआ। फिर भी वह सिविल सर्जन कार्यालय में ही अनाधिकृत रुप से प्रतिनियुक्त है। उसके पास सभी मालदार संचिका, कोंनटीन्जेंट विपत्र, रोकड़ एवं लगभग सभी कर्मियों के स्थापना से संबंधित प्रभार इनके जिम्मे है।
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Big action by Nalanda Civil Surgeon: 3 चिकित्सक समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर रोक
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल के तीन नर्स और एक महिला चिकित्सक पर होगी कार्रवाई
- Biharsharif Civil Surgeon Office: जाते-जाते डॉ. श्यामा राय ने किया बड़ा खेला
- PHC upgradation: नालंदा के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का कायाकल्प करने की योजना, लेकिन जानें ग्रहण