बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बिंद प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक स्कूल, अल्लीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की स्थिति चिंताजनक पाई गई। विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम थी। जिसे प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल में आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी देखी गई। कक्षाओं में पर्याप्त बेंचों की अनुपलब्धता पर जब प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ रहे।
साथ ही स्कूल की वित्तीय स्थिति की जांच के लिए जब कैशबुक और उपस्कर पंजी की मांग की गई, तो प्रधानाध्यापक इसे प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि कैशबुक बीआरसी में पदस्थापित प्रवीण कुमार अकाउंटेंट के पास है।
इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि कैशबुक स्कूल में ही रखी जानी चाहिए। जब यह पूछा गया कि अकाउंटेंट को कैशबुक देने की अनुमति किसने दी तो प्रधानाध्यापक कोई ठोस उत्तर नहीं दे सके।
स्कूल की भौतिक स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। फर्श क्षतिग्रस्त था। इससे छात्रों को बैठने और पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही थी। निरीक्षण के दौरान शिक्षक रंजीत कुमार निराला अपनी उपस्थिति पंजी में हाजिरी दर्ज करने के बावजूद शिक्षण अवधि में स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही को देखते हुए प्रधानाध्यापक से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने स्कूल प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उपस्थिति बढ़ाने, बुनियादी सुविधाएँ दुरुस्त करने और शिक्षकों की जवाबदेही तय करने के उपाय किए जाएं। स्कूल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा