“बिजवनपर रेल ओवरब्रिज का पूरा होना नालंदा और नवादा जिले के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है। यह परियोजना न केवल यातायात को सुधारने में मदद करेगी बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक होगी…”
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार और झारखंड की लाइफलाइन मानी जाने वाली नेशनल हाईवे-20 (एनएच-20) पर यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होने जा रहा है। बिजवनपर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चरम पर है और 11 दिसंबर से इसका टू-लेन हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इससे नवादा और आसपास के जिलों के यात्रियों को डायवर्जन की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
दरअसल, बिजवनपर ओवरब्रिज के निर्माण के चलते 6 सितंबर से नवादा जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ रहा था। इससे समय और ईंधन की बर्बादी के साथ यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एनएचआई के अधिकारियों के अनुसार जनवरी 2024 के अंत तक ओवरब्रिज का फोरलेन पूरा कर लिया जाएगा और इसे जनता के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही धमौली में तैयार टोल प्लाजा भी चालू हो जाएगा, जिससे राजस्व में वृद्धि होगी।
बता दें कि बख्तियारपुर से रजौली तक एनएच-20 को फोरलेन बनाने की परियोजना पर 2,310 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। यह परियोजना क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी। फोरलेन सड़क से बाजार तक पहुंचने में कम समय लगेगा। जिससे कृषि उपज की गुणवत्ता बेहतर बनी रहेगी।
इस परियोजना में गिरियक, बिहारशरीफ, मोरा तालाब, भागन बिगहा, धमौली, वेना और हरनौत में कई एलिवेटेड रोड भी बनाए जा रहे हैं। यह न केवल यातायात को सुगम बनाएंगे, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना को भी कम करेंगे।
हालांकि, रजौली जंगल क्षेत्र में 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य अभी बाधित है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के लिए अड़चनें आ रही हैं। एनएचआई इस मुद्दे को सुलझाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
फिलहाल, एनएच-20 का फोरलेन बनना बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बेहतर सड़क नेटवर्क न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में भी तेजी लाएगा।
- प्रोत्साहन योजना: छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिसंबर तक बड़ा सुनहरा मौका
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय
- हिलसा पैक्स चुनाव: बारा पंचायत से अजय कुमार को लगातार चौथी बार मिली बड़ी जीत