बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा नालंदा जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा 29 जून को आयोजित की जायेगी। इसके लिए जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 9008 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। जिला प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने देते हुए बताया कि नालंदा जिले में प्रधान शिक्षक की प्रतियोगिता परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को तैयारी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर ऑब्जर्वर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावे पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी के मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से जुड़े सामग्री वितरित किए जा रहे हैं, ताकि परीक्षा के पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर सीट प्लानिंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सके।
- Shameful: ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ नहीं लिख सकी मोदी-3.0 सरकार की मंत्री
- Gabbar is Back: बिहार शिक्षा विभाग के ACS पद पर केके पाठक वापस नहीं लौटे तो?
- Nalanda to Hazaribagh: पेपर लीक सरगना संजीव मुखिया ने 3 माह में किया 2 बड़ा कांड
- NEET paper leak case: पहले गुरु रंजीत डॉन और अब चेला संजीव मुखिया, नालंदा का नाम डूबोया
- Action: डीएम ने मंत्री के पत्र पर डीईओ से क्लर्क के खिलाफ मांगी कार्रवाई रिपोर्ट