बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा-3 (BPSC TRE-3 EXAM) के दौरान बीते दिन नालंदा जिले के कुल 17 केंद्रों पर करीब 11,856 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से अनुपस्थित रहे हैं।
इस परीक्षा में मात्र 7693 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 4163 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा राज्य के मध्य विद्यालयों में वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत तथा उर्दू विषय के शिक्षक अभ्यार्थियों के लिए एक ही पाली में आयोजित की गई थी।
जिला जिला शिक्षा विभाग के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी प्रशासनिक निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ महिला पुरुष पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया है।
आज शनिवार को भी जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर मध्य विद्यालयों के वर्ग 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सामान्य विषयों के अलावा उर्दू तथा बंग्ला विषय के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति एवं कल्याण विभाग के विद्यालयों में भी इनकी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
- Big action in education department: DM के आदेश से DEO ने 3 प्रधान लिपिक सहित 44 का बदला प्रभार
- अगले माह से बदलने लगेगा सक्षमता पास निकाय शिक्षकों का पद, पैसा और रुतबा
- अब राजगीर पहुंचते ही खुद को कोसने लगते हैं पर्यटक, जानें बड़ी समस्या
- नालंदा DM के आदेश के आदेश से सभी DPO पर गिरी गाज, बदला प्रभार
- नालंदा DM ने शिक्षक संघ की शिकायत पर DPO पर की बड़ी कार्रवाई