Home नालंदा BPSC TRE-3 RE EXAM: बीपीएससी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में गायब रहे 38...

BPSC TRE-3 RE EXAM: बीपीएससी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में गायब रहे 38 फीसदी अभ्यर्थी

BPSC TRE-3 RE EXAM: 38% candidates were absent in BPSC teacher recruitment exam

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा-3 (BPSC TRE-3 RE EXAM) का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले के कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 9258 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा में मात्र 5714 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जबकि 3544 अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षा के दो से अनुपस्थित रहे हैं।

यह परीक्षा राज्य के मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को सभी विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक अभ्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इसी प्रकार राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालयों में भी वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:30 बजे अपराह्न तक आयोजित किया गया।

शिक्षा विभाग के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी प्रशासनिक निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ- साथ महिला-पुरुष पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी तथा फोटो ग्राफ भी कराई गई है।

सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया। आज रविवार को भी माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी केन्द्रों पर इस परीक्षा की भी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version