बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आसन्न नालंदा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर पुलिस-प्रशासन लगातार अपराधियों के खिलाफ हरसंभव कार्रवाई करने में जुटी हुई और इसी कड़ी में 56 आरोपितों पर फिर सीसीए के तहत थाना बदर की कार्रवाई की गई है।
जिला दंडाधिकारी शशांक शुभंकर की न्यायालय ने सुनवाई करते हुए 56 और आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए थाना बदर करने का आदेश निर्गत किया है और सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है।
जिला दंडाधिकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो। इसके लिए बिहार अपराध नियंत्रण के धारा-3 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिन आरोपितों पर थाना बदर की कार्रवाई की गई है, वैसे अभियुक्त निर्धारित दिन को निर्धारित थाना पर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
इन आरोपितों पर हुई थाना बदर की कार्रवाईः सारे थाना क्षेत्र के अवधेश प्रसाद और मंटा यादव, हिलसा थाना क्षेत्र के अमित कुमार, अयोध्या यादव, टिंकू कुमार, राहुल कुमार, लड्डू कुमार, शशिकांत, रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, सोहसराय थाना क्षेत्र के कुंदन पांडे उर्फ बंगा, जाहिद, अरुण पासवान, आसिफ, कुणाल कुमार, यूगल गोप, शाहबाज, राकेश कुमार, लाला गोप, अनिल चौधरी, बिहार थाना क्षेत्र के मोहम्मद चांद, लहेरी थाना क्षेत्र के मुन्ना, नूरसराय थाना क्षेत्र के इंदल पासवान, बिंद थाना क्षेत्र के पंकज चौहान, बजरंगी कुमार, रघुवीर पासवान, अशोक यादव, सुजीत यादव, बिजेंदर यादव, मनोज केवट, अजय यादव, तेलमर थाना क्षेत्र के टुनटुन यादव, कराय परसुराय थाना क्षेत्र के अंशु गोपी, रहुई थाना क्षेत्र के नीतीश यादव, मानपुर थाना क्षेत्र के गुड्डू यादव, नीतीश कुमार उर्फ सोनू समेत 56 आरोपित।
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क