चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सिविल सर्जन (Civil surgeon) डॉ. श्यामा राय ने चंडी नगर पंचायत अवस्थित 6 अवैध प्राइवेट अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों में दो प्राइवेट अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें दोनों फर्जी पाए गए।
सीएस डॉ राय ने बताया कि चंडी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ रुचि अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह केंद्र खुला हुआ पाया गया। इस दौरान एक कर्मी उपस्थित थे। जिनके द्वारा बताया गया कि यहां अल्ट्रासाउंड कार्य नहीं होता है। उनके द्वारा सिर्फ पैथो से संबंधित जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर अल्ट्रासाउंड होता है। अल्ट्रासाउंड संबंधित कंप्यूटर चालू हालत में पाया गया।
सीएस ने बताया कि इसी तरह जनता अल्ट्रासाउंड का अस्पताल प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय केंद्र बंद पाया गया। परंतु अल्ट्रासाउंड केंद्र से संबंधित बोर्ड प्रदर्शित था।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चंडी क्षेत्र जो भी अल्ट्रासाउंड संचालित है। उसे जांच कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायें।
- NEET paper leak case: सरगना संजीव मुखिया, मनीष और आशुतोष के घर पहुंची सीबीआई
- नालंदा DM ने CM नीतीश कुमार के गांव के स्कूल का किया निरीक्षण
- CET-B.Ed-2024: सीइटी-बीएड की अंसर-की जारी, 29 जून तक आपत्ति, 8 जुलाई को परीक्षाफल
- RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी,अब एक जुलाई तक करें अप्लाई
- Nalanda School New Timing: एक जुलाई से यूं बदल जायेगा सरकारी स्कूलों का टाइम टेबल