50 लाख की संपत्ति चुराने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 5 चोरों को दबोचा

Gang that stole property worth 50 lakhs busted, police arrested 5 thieves

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह दिनों के भीतर ही बिहारशरीफ नगर के एक घर से 50 लाख रुपए का सोना चुराने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी गये स्वर्ण आभूषण सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया है। साथ ही गिरोह में शामिल पांच सदस्यों को धर दबोचा है।

बता दें कि एक सप्ताह पूर्व बिहार थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ला निवासी लक्ष्मीकांत सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए की चोरी कर फरार हो गए थे।

पीड़ित लक्ष्मीकांत सिंह के अनुासार वे कुछ दिन पहले घर में ताला लगाकर बाहर घूमने गए हुए थे। जब वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है एवं घर में रखे सोना चांदी सहित नगद रुपए गायब थे। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना में चोरी की सूचना का आवेदन दिया।

इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 482/24 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई। जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 6 दिनों में ही मामले का उद्वेदन करते हुए चोरी किए गए सामान सहित चोरों को धर दबोचा।

पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर इस मामले के तहकीकात में जुट गई एवं सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकतों से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की गई।

पुलिस ने इस मामले में पांच चोरों से लगभग 27 ग्राम सोना, लगभग ढाई किलो चांदी एक सैमसंग का मोबाइल सहित 15 हजार नगद रुपए भी बरामद किये गये।

डीएसपी नुरुल हक बताया ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में शामिल मोहम्मद शमशाद की निशानदेही पर एक ज्वेलरी दुकान के मालिक को उनके घर से गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इस चोरी की घटना में शामिल चैनपुरा निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद एकलाख, चैनपुरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज, चैनपुरा निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद शमशाद, मानपुर थाना क्षेत्र के अलोदिया निवासी 24 वर्षीय रोशन कुमार एवं चैनपुरा निवासी 37 वर्षीय दीपक कुमार को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। रोशन सिंह एवं मोहम्मद शमशाद पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मानपुर, बिंद, नालंदा पटना बिहार थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दरोगा गुलाब मुस्तफा प्रशिक्षु दारोगा धर्मेंद्र कुमार, आशुतोष चौबे, पवन कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.