बिहाशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह नालंदा संसदीय क्षेत्र के 17 नंबर तालाब से रोड शो करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर देवीसराय चौराहा पहुंचे। जहां उन्हें आम लोगों को संबोधित करना था। लेकिन वे बिना संबोधन किए ही कारगिल चौक चोरा बगीचा तक रोड शो करते हुए नवादा की ओर प्रस्थान कर गए।
खबरों के अनुसार आज सुबह से ही एनडीए के कार्यकर्ता देवीसराय चौक के पास जुटना शुरू हो गए थे। ढोल-नगाड़े और हाथों में फूल माला लिए कार्यकर्ताओं ने अपने नेता नीतीश कुमार का स्वागत किया। वहीं, एनडीए गठबंधन के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
नीतीश कुमार निश्चय रथ पर सवार होकर देवीसराय चौक के पास पहुंचे थे। जहां उन्होंने रथ की छत पर सवार होकर मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और नवादा की ओर प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के आगमन और चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रहे। पूरे रास्ते में जगह-जगह पुलिस के जवानों को लगाया गया था। वहीं, सभास्थल पर भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और जिले के आलाधिकारी भी खुद इसकी मॉनिटरिंग करते दिखे।
इधर, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में पहली बार बड़े स्तर के नेता चुनावी प्रचार को लेकर आ रहे हैं। भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एक निजी सभागार में संबोधित किया था।
बता दें कि नालंदा में लोकसभा का चुनाव सातवें चरण यानी एक जून को होना है। चार जून को परिणाम सामने आएंगे। नालंदा में एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीन बार से नालंदा के सांसद रहे कौशलेंद्र कुमार, जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ मैदान में है। दोनों प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से चुनावी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।
बदमाश युवाओं में फैशन बना हथियार लहराते वीडियो वायरल
तिलक समारोह में डीजे बजाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज
नालंदा में 99 बदमाशों पर लगाया गया CCA, दर्जन भर हुए जिला बदर
गर्मियों की छुट्टी में चालू रहेगा मिशन दक्ष और मध्याह्न भोजन