नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा बस स्टैंड के पास स्थित सभागार भवन में पर्व त्योहार को लेकर दूसरे प्रदेशों से आनेवाले लोगों का टीकाकरण के लिए नगरनौसा प्रखंड में 12 घंटे तक टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई। उक्त केंद्र पर प्रात: नौ बजे से नौ बजे रात तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
प्रखंड में बारह घंटे टीकाकरण कार्य का यह पहला सेंटर हैं। बारह घंटे टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम राज ने किया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम राज ने कहा की पहले यहां महा अभियान चलाकर हर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और बचे हुए लोगों को इस नए केंद्र में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक कोविड के टीके लगाए जाएंगे। इससे खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपना टीकाकरण कराने में आसानी होगी।
इस मौके पर सीडीपीओ जया कुमारी,चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार,अस्पताल प्रबंधक प्रमोद कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
उधर उस्मानपुर समुदाय भवन में शुक्रवार के दिन कैला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शंभू कुमार की अध्यक्षता मे सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के साथ कोरोना का वैक्सीनेशन, स्वच्छता अभियान एवं जल जीवन हरियाली मिशन को पंचायत में जोर शोर से चलाने के संबंध में बैठक किया। जिसमें नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य एवं नवनिर्वाचित सरपंच मंटू कुमार ने भाग लिया।
इस बैठक में नवनिर्वाचित मुखिया ने सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अपने-अपने वार्ड मे कोरोना पंजी, प्रभात फेरी, हर घर दस्तक का कार्य करने पर बल दिया।
इस मौके पर वार्ड सदस्य निकी देवी, नवल किशेर पासवान, जितेंद्र प्रसाद, अशर्फी देवी, धनन्जय कुमार, सुभाष कुमार, निर्जली देवी, सीमा देवी, संगीता देवी, उमेश यादव, राहुल कुमार, आशा देवी, नितु देवी ने उपस्थित थे।
-
पूर्व मुखिया के विक्षिप्त भाई का पानी भरे पईन में शव मिलने से सनसनी
-
जैतीपुर मोड़ के बाद नरसंडा बदौरा के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, खानापूर्ति कर लौटी चंडी पुलिस
-
बदमाशों ने किराना दुकान में लगाई आग, हजारों की संपत्ति स्वाहा
-
ट्रेन से कटकर चरवाहा की मौत, वोट नहीं देने पर पीटा, शराबकांड में मुखिया पति गिरफ्तार
-
चंडी में चुनाव नामांकन खत्म, यहाँ 409 पदों के लिए 1380 लोगों ने किया पर्चा दाखिल