बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण (BPSC TRE-3) के तहत चयनित 66,345 शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया में आंशिक बदलाव किया है। पहले यह काउंसिलिंग 21 से 30 जनवरी के बीच होनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 फरवरी तक के लिए संशोधित कर दिया गया है।
नया काउंसिलिंग शिड्यूल प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5) के लिए 21 से 25 जनवरी तक, स्नातक शिक्षक (कक्षा 6-8) के लिए 27 से 29 जनवरी, माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10) के लिए 30 जनवरी से 1 फरवरी, उच्च माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11-12) के लिए 4 और 5 फरवरी निर्धारित किया गया है।
नालंदा जिले के लिए काउंसिलिंग बिहारशरीफ डीआरसीसी केंद्र पर आयोजित की जाएगी। प्रतिदिन 5 स्लॉट में दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए सुबह 9:00 से 10:30, 10:30 से 12:00, 12:00 से 1:30, 2:00 से 3:30 एवं 3:30 से 5:00 समय निर्धारित किया गया है।
साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। सत्यापन के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। वेरिफिकेशन पंजी और अभिलेखों पर हस्ताक्षर के लिए डीपीओ और डीपीओ स्थापना को अधिकृत किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी काउंसिलिंग शुरू होने से आधा घंटा पहले उपस्थित रहेंगे।
वहीं अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने और स्लॉट के अनुसार उपस्थित रहने की सख्त हिदायत दी गई है। काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क करें।
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज
- अब सरकारी अस्पतालों में निजी एजेंसी करेगी पैथो जांच
- करायपरसुराय उपप्रमुख के घर पर गोलीबारी, छुपकर बचाई जान
- सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमले का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार