नालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीरहादसा
पावापुरी हॉल्ट के समीप एक युवक का शव बरामद, ट्रेन से दुर्घटना की आशंका

पावापुरी (नालंदा दर्पण)। पावापुरी हॉल्ट के समीप मंगलवार की देर रात्रि पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।
मृतक की पहचान दीपनगर थाना के विजवनपर गांव निवासी स्वर्गीय विनय राम के 29 वर्षीय पुत्र मनोज राम के रूप में की गई है
आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन दुर्घटना में हुई है। मृतक के परिजनों ने आज बुधवार की सुबह शव को देख कर उसकी पहचान की।
इधर, दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की दो पुत्री है। जिसके परवरिश को लेकर पत्नी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
- इस्लामपुर की बेनूर क्रब की खामोशी में दफन है चक वंश के आखिरी चश्म-ए-चिराग युसुफ और याकुब शाह
- नालंदा नगर पंचायत में बुलायी गयी सामान्य बोर्ड की बैठक, कार्यवाही रजिस्टर में गडबड़ी को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा
- घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने पत्नी के सामने फंदे से लटक कर दे दी जान, बचाने भी नहीं दौड़ी युवती
- मारपीट में जख्मी वृद्धा ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, थाना के चौकीदार पर हत्या का आरोप
- जर्जर पुल से नदी में गिरा युवक, डूबकर हुई मौत, आक्रोशित ने सड़क जाम कर काटा बबाल









