नालंदा दर्पण डेस्क। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने केंद्र सरकार के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ आज सोमवार को दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन मार्ग पर देवीसराय चौक को जाम कर दिया। जिससे वाहनों का आवागमन थम गई।
वहीं रहुई थाना क्षेत्र इलाके के इमामगंज में भी ट्रक चालकों के द्वारा सड़क जाम कर आगजनी की गई। यात्री गाड़ियों के परिचालन नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान दिखे।
जाम कर रहे ट्रक चालकों ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ उन लोगों ने चक्का जाम किया है। जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है। तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा।
दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया है। अब दुर्घटना होने पर वाहनों के चालक को 10 साल तक की कठोर कारावास के साथ 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत ने तूल पकड़ा
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में फंदा से झूलता मिला छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
- राजगीर की सुरम्य वादियों में नव वर्ष का जश्न मनाने की व्यापक तैयारी
- टॉप 10 सूची में शामिल एक अपराधकर्मी को हरनौत बाजार से पकड़ कर भेजा जेल
- रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, 2 गुटों में जमकर मारपीट, 4 छात्र जख्मी