हिलसा (नालंदा दर्पण)। उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज हिलसा अनुमंडल के प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ‘सक्षम बिहार-स्वाबंलबी बिहार’ अन्तर्गत सात निश्चय- 2 में लक्षित ग्राम पंचायतों में ‘स्वच्छ गाँव-समृद्ध गाँव’ के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु ओ. डी. एफ. प्लस ( खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ) एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा में योग्य लाभुकों का व्यक्तिगत शौचालय निर्माण उपरांत जियो टैगिंग, आधार अद्यतीकरण तथा प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने का निदेश दिया गया। आवास वाले वैसे लाभुक जिन्हे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु चिन्हित किया गया है, उनकी सूचि को आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षकों को उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि उन्हें प्रेरित करते हुए योग्य लाभुकों से व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करवाना सुनिश्चित किया जा सके।
प्रखण्डों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु योग्य लाभुको से संबंधित विवरण स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर प्रविष्ट करने का निदेश दिया गया। चिन्हित योग्य लाभुकों में हिलसा में 1879, ईसलामपुर में 1961, चण्डी में 2112, परवलपुर में 724, कराय पसुराय में 1129, एकंगरसराय में 1607, थरथरी में 1116 तथा नगरनौसा में 473 हैं।फरवरी 2023 तक सभी योग्य लाभुको को प्रेरित करते हुए व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है।
वितिय वर्ष 2022 – 23 में हिलसा अनुमण्डल में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य करने हेतु लक्षित ग्राम पंचायतों की संख्या 43 है। जहाँ कचरा प्रसंस्करण केन्द्र का निर्माण किया जाना है। कचरा प्रसंस्करण केन्द्र हेतु स्थल चयन कराते हुए अंचल कार्यलय से अनापत्ति प्रमाण प्रत्र प्राप्त करने के उपरांत निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का निदेश दिया गया। हिलसा अनुमण्डल में प्रखण्ड अनुसार लक्षित ग्राम पंचायतों की संख्या चण्डी में 8, एकंगरसराय में 7, हिलसा में 10, ईसलामपुर में 7, कराय पसुराय में 4, नगरनौसा में 3, परवलपुर में 3 तथा थरथरी में 1 है।
विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्षित ग्राम पंचायतों में जहाँ कचरा प्रसंस्करण केन्द्र निर्माणाधीन है, उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए क्रियान्वित कराने का निदेश दिया गया। अद्यतन निर्मित कचरा प्रसंस्करण केन्द्र का रंग – रोगन कराते हुए सुचारु रुप से संचालन का निर्देश दिया गया।
तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु लक्षित ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, जंक्शन चेम्बर एवं आऊटलेट हेतु स्थल चयन कराते हुए निर्माण कराने का निदेश दिया गया। मानक पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायतो को Aspiring/ Rising/ Model मार्क करने का निदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों के आवास निर्माण का भौतिक सत्यापन कराते हुए द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति हेतु शेष पात्र लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त की देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पूर्व के लाभुकों के आवास निर्माण का भौतिक सत्यापन कराते हुए नियमानुसार देय राशि का भुगतान कराते हुए आवास निर्माण को पूर्ण कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत पात्र परंतु लाभ से वंचित लोगों का सर्वे कराकर भुगतान कराने को कहा गया। मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत भुगतान प्राप्त करने वाले लाभुकों के डेटाबेस को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना के तहत सभी पात्र लोगों को आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह अनुदान योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को देने के उद्देश्य से नि:शक्तता पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का पंचायत सचिव के माध्यम से सर्वे कराने को कहा गया। इनमें से नि:शक्तता विवाह अनुदान योजना के लिए पात्र लाभुकों को चिन्हित कर योजना से आच्छादित करने को कहा गया।
बैठक में निदेशक डीआरडीए विवेक चन्द्र पटेल,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग गायित्री कुमारी, हिलसा अनुमंडल के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,जिला समन्वयक राजीव रंजन, रोहित कुमार, सलाहकार सी.बी. और आई.ई.सी., किरण कुरैठिया जिला सलाहकार एस.एल.डब्ल्यू.एम, प्रखण्ड समन्वयक, आवास पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक तथा आवास सहायक आदि उपस्थित थे।
- रामघाट में किसान चौपाल का आयोजन, किसानों को मुफ़्त बिजली दे राज्य सरकार : अनिल सिंह
- युवक की पीट-पीट कर हत्या के विरोध में नूरसराय में सड़क जाम कर आगजनी और हंगामा
- माँ के ईलाज के लिए सूद पर पैसा लाने गांव गए युवक की थाना के पास पीट-पीटकर हत्या
- 5 थानों की पुलिस टीम ने धान लदे 2 वाहन समेत 4 चोर को पकड़ा, 1 चोर की भागने के दौरान मौत
- प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के पास मिले 1200 साल पुरानी मूर्तियां