अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      पुलिस का खुलासाः दोस्त ने फोन कर बुलाया और 15-20 लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

      नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के नूरसराय थाना के अनधन्ना मोड़ के पास बुधवार की शाम निरंजन कुमार नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले पुलिस ने खुलासा किया है।

      पुलिस ने इस मामले में निरंजन के करीबी दोस्त को गुरुवार की शाम गिरफ्तार किया है। दोस्त ने ही निरंजन को फोन कर बुलाया था। इसके बाद 15 से 20 लोगों ने निरंजन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

      गिरफ्तार दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि निरंजन कुमार से काफी नजदीकी थी। साथ में घूमना-फिरना होता था। निरंजन का विवाद पृथ्वी नाम के एक युवक से चल रहा था, पृथ्वी के कहने पर ही निरंजन को फोन कर दिनेश ने बुलाया था।

      दिनेश ने यह बताया था कि निरंजन की मां की ज्यादा तबीयत खराब है, निरंजन को पैसों का जरूरत है। पृथ्वी से पैसों का मांग की गई थी। पृथ्वी ने कहा था कि निरंजन को साथ लेकर सुनसान जगह आना। पैसों के लिए निरंजन दिनेश के साथ चला गया। फिर इसके बाद निरंजन के हाथ-पैर बांधकर दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। मारपीट होने लगा तो दिनेश मौके से निरंजन को छोड़कर फरार हो गया था,

      वहीं, पुलिस ने निरंजन के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि दोस्त ने निरंजन को बुलाया था। उसे पैसे देने की लालच में सुनसान जगह ले जाकर कुछ दोस्तों ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

      उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक निरंजन के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का खुलासा हो गया है। इस मामले में कई आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!