इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई थाना की पुलिस ने किसानों का धान चोरी करने वाला चोर को गिरप्तार करते हुए धान के साथ गाड़ी को वरामद किया है।
पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रखंड के अलावे अन्य प्रखंडों के किसानों की गाड़ी मेहनत से उपजाया गया धान से भरे बोरा को चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ा गया है और चोरी के धान समेत दो गाड़ी भी वरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना के अधार पर धान का बोरा पीकप और टाटा 407 गाड़ी पर चोरी कर सड़क मार्ग से गुजरने की सुचना मिला था। वैसे ही इसे पकड़ने के लिए वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित किया गया था। पुलिस टीम जब घेराबंदी करने की प्रयास करने लगी।
तब इसकी भनक लगते ही धान चोरो ने पुलिस पर गोलीबारी करने के साथ धान का बोरा गाड़ी पर चोर फेककर सड़क मार्ग बाधित करने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए धान लेकर भाग रहे गाड़ी को सरवहदा मोड़ के पास घेर लिया। वैसे ही कुछ चोर गोलीबारी करते हुए भागने मे सफल रहे।
जबकि इस दौरान गाड़ी से गिरकर एक चोर जख्मी हो गया था। जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गया है। जिसकी पहचान नगरनौसा थाना के खिरुविगहा गांव के संतोष कुमार के रूप मे पहचान किया गया है। और 4 चोर को गिरफ्तार किया गया है।
वही थानाध्यक्ष श्री मंत कुमार सुमन ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद लगभग 250 बोरा