अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      पत्रकार आसुतोष के घर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

      हरनौत (नालंदा दर्पण)। बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय आज नालंदा के हरनौत में पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य के घर पहुंचे।

      उन्होंने पत्रकार आशुतोष आर्य के पुत्र की निर्मम हत्या मामले की खुद जानकारी ली और गिरफ्तार हत्यारों के खिलाफस्पीडी ट्रायल चलाने का भरोसा दिया। 

      वही इससे पूर्व बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के बैनर तल्ले यूनियन के अध्यक्ष एवं वरीय पत्रकार एस.एन.श्याम के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल आशुतोष से 16 अप्रैल को हरनौत में उनके आवास पर मुलाकात की थी।

      यूनियन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये प्रथमदृष्ट्या जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय एवं डीजीपी कार्यालय को16 अप्रैल को ही सौप दिया था।

      bihar dgp

       

      लोदीपुर नरसंहार के पीड़ितों को सरकार दे तत्काल मुआवजा, दोषी SHO-DSP पर हो सख्त कार्रवाई :भाकपा (माले)

      3000 साल पुरानी सभ्यता-संस्कृति से पोषित करता एक लुप्त नगर ‘रूखाई’

      प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ

      पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!