हरनौत (नालंदा दर्पण)। बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय आज नालंदा के हरनौत में पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य के घर पहुंचे।
उन्होंने पत्रकार आशुतोष आर्य के पुत्र की निर्मम हत्या मामले की खुद जानकारी ली और गिरफ्तार हत्यारों के खिलाफस्पीडी ट्रायल चलाने का भरोसा दिया।
वही इससे पूर्व बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के बैनर तल्ले यूनियन के अध्यक्ष एवं वरीय पत्रकार एस.एन.श्याम के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल आशुतोष से 16 अप्रैल को हरनौत में उनके आवास पर मुलाकात की थी।
यूनियन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये प्रथमदृष्ट्या जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय एवं डीजीपी कार्यालय को16 अप्रैल को ही सौप दिया था।