अन्य
    Saturday, September 21, 2024
    अन्य

      नालंदा कॉलेज में जिला युवा महोत्सव संपन्न,10 कॉलेजों के 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

      “ऐसी प्रतियोगिताओँ के माध्यम से युवा ज्यादा सशक्त बनते हैं एवं उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे एड्स जैसी बीमारी के बारे में समाज को वे सही जानकारी दे सकते हैं…

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार एड्स नियंत्रण समिति एवं एनएसएस नालंदा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नालंदा जिला रेड रिबन युवा महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया।

      District Youth Festival concluded in Nalanda College 200 participants from 10 colleges participated 1इस युवा महोत्सव में मैराथन, रिल्स एवं नुक्कड़ नाटक में जिले के 10 कॉलेजों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैराथन में लड़कों के वर्ग में नालंदा कॉलेज के चंद्रदीप कुमार प्रथम तो वहीं लड़कियों में भी नालंदा कॉलेज की ही अर्चना कुमारी ने प्रथम स्थान पाकर राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए जगह बनायी।

      लड़कियों में किसान कॉलेज की रूपा कुमारी दूसरे, राजगीर डिग्री कॉलेज की स्वीटी कुमारी तीसरे सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज की उर्मिला चौथे एवं पाँचवे स्थान पर देवशरण महिला कॉलेज की काजल कुमारी रही।

      नुक्कड़ नाटक में राजगीर डिग्री कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान पाकर राज्य स्तर के लिए क्वालिफ़ाई किया तो वहीं दूसरे स्थान पर किसान कॉलेज एवं तीसरे स्थान पर नालंदा कॉलेज की टीम रही। सभी ने एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता करते हुए बेहतरीन प्रस्तुति दी।

      रिल्स प्रतियोगिता में नालंदा कॉलेज के आयुष कुमार प्रथम, राजगीर डिग्री कॉलेज की प्लाजा कुमारी द्वितीय तो वहीं नालंदा महिला कॉलेज की तनीषा कुमारी को तीसरा स्थान मिला। मैराथन के दोनों वर्गों में प्रथम तीन, नाटक की प्रथम टीम एवं रिल्स में प्रथम तीन आने वाले प्रतिभागी सितंबर के पहले सप्ताह में पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तर प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।District Youth Festival concluded in Nalanda College 200 participants from 10 colleges participated 11

      युवा उत्सव के आयोजन के बारे में बताते हुए जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. बिनीत लाल ने कहा कि सभी कॉलेजों ने तीनों ही इवेंट्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसीलिए पूरे बिहार में अभी तक नालंदा में सबसे ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए।

      डॉ. लाल ने बताया कि ऐसे प्रतियोगिता के माध्यम से युवा ज्यादा सशक्त बनते हैं एवं उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे एड्स जैसी बीमारी के बारे में समाज को वे सही जानकारी दे सकते हैं।

      उन्होंने बताया कि मैराथन में प्रथम पाँच एवं रिल्स में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले को एक साल तक प्रतियोगिता दर्पण मुफ्त में भेजी जाएगी।

      नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बाँटते हुए बधाई दी और कहा कि नालंदा कॉलेज जिला स्तर पर ऐसा आयोजन करके अपना योगदान देता रहेगा।District Youth Festival concluded in Nalanda College 200 participants from 10 colleges participated

      जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया एवं शुभकामनाएँ दीं।

      बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तरफ़ से असीम झा एवं राहुल सिंह ने सभी युवाओं एवं शिक्षकों को एड्स से संबंधित बातों के बारे में उद्बोधन दिया।

      एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारीयों में किसान कॉलेज के डॉ अनुज कुमार सिंह, नालंदा महिला कॉलेज की डॉ आशिया परवीन, राजगीर डिग्री कॉलेज की डॉ कामना पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे तो वहीं सरदार पटेल कॉलेज, अलामा इकबाल कॉलेज, महाबोधि कॉलेज नालंदा, देव शरण महिला कॉलेज, बीआर डिग्री कॉलेज, वर्धमान महावीर कॉलेज पावापूरी के प्रतिभागियों ने तीनों ही इवेंट्स में हिस्सा लिया।

      नालंदा कॉलेज के खेल शिक्षक दिलीप पटेल ने मैराथन आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तो वहीं इतिहास विभाग के डॉ रत्नेश अमन, भूगोल विभाग की डॉ भावना एवं प्रीति रानी राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ श्रवण कुमार ने हिस्सा लिया।

      नालंदा कॉलेज के ब्रांड एम्बेसडर अक्षिता राजवर्धन, पीयूष राज एनएसएस के चंद्रमणि कुमार, रौशन गोपाल, अंकित कुमार, ख़ुशी रानी, सोनी, अंजलि, मधु, अमरजीत, राजरंजन, प्रिंस सक्सेना, धर्मपाल ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!