पावापुरी (नालंदा दर्पण)। पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियापुर-रजौली फोरलेन पर करमपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहाँ स्कूली वैन और कार की टक्कर में दर्जन भर बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिनमें 3 स्कूली बच्चों का हालत गंभीर बताई जाती है।
फिलहाल पावापुरी विम्स अस्पताल में सभी जख्मी बच्चों का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची पावापुरी ओपी थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वैन चालक गाड़ी को मोड़ रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आती कार ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो वाहन के परखच्चे उड़ गए और वैन में सवार दर्जन भर स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनमें 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जाती है।
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क