अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      एसडीपीआई के शमीम अख्तर के प्रयास से शिक्षक को मिला न्याय, अब नहीं करेंगे सपरिवार आत्मदाह

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला निवासी शिक्षक विजय कुमार को पिछले 9 महीने से शिक्षा विभाग द्वारा वेतन नहीं मिलने से सपरिवार मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे थे और शिक्षक दिवस यानि 5 सितंबर सपरिवार आत्मदाह करने का फैसला लिया था।

      लेकिन, मामला संज्ञान में आते ही एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर ने शिक्षक विजय कुमार एवं उनके परिवार के साथ बिहार शरीफ के कटरापर स्थित नालंदा मैरिज हॉल में प्रेसवार्ता बुलाया और मीडिया के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों और नालंदा जिलाधिकारी से अनुरोध किया किया कि प्रभावित शिक्षक का बकाया वेतन शीघ्र भुगतान किया जाए, ताकि परिवार का भरण पोषण अच्छे ढंग से चल सके।

      इसके बाद शमीम अख्तर ने जिला शिक्षा विभाग कार्यालय जाकर डीपीओ से बात की और तत्काल दो माह का वेतन भुगतान करवाया तथा अगस्त महीने का वेतन भुगतान की सूची में शिक्षक विजय कुमार का भी नाम दर्ज करवाया।

      जिला शिक्षा विभाग ने शमीम अख्तर को आश्वस्त किया है कि शिक्षक विजय कुमार का शेष बकाया रकम का भी जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।

      इसके बाद शिक्षक विजय कुमार ने जो सपरिवार आत्मदाह करने का फैसला लिया था, वह वापस ले लिया है और सबका धन्यबाद के साथ बाकी का वेतन शीघ्र भुगतान करने का अनुरोध किया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!