नेताओं-अफसरों की उपेक्षा से सड़क बदहाल, लोग कैसे पहुंचे अस्पताल 

    Date:

    बेन (रामावतार)।  बेन पीएचसी जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर इस सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है। इस पथ पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा पदाधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित किसान भवन कार्यालय, मनरेगा भवन कार्यालय जाने का यह मुख्य मार्ग है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों से अधिक की संख्या में इस बदहाल सड़क से अस्पताल, मनरेगा कार्यालय एवं किसान भवन कार्यालय जाते हैं।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि जबसे इस सड़क का निर्माण हुआ है तबसे लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। जिसके कारण सड़क पर दर्जनों छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क जर्जर रहने के कारण गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में हिचकोले खाकर गुजरना पड़ता है। साथ हीं इसी सड़क से इलाज के लिए गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस पर लादकर ले जाया जाता है।

    लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय विधायक व ग्रामीण विकास मंत्री सहित कई जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन नतीजा आज तक सिफर हीं रहा है।

    वहीं कई बड़े-बड़े पदाधिकारी भी पीएचसी सहित मनरेगा कार्यालय, किसान भवन कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन उनकी भी मेहरबानी इस सड़क पर नहीं हो रही है। जिसके कारण लोगों में रोष पनप रहा है।

    बरसात के मौसम में इस सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर जानें के कारण लोग पैदल चलने में भी परहेज करते हैं।

    ★ बोले स्थानीय ग्रामीण: नरेश प्रसाद, मनोज कुमार, महेश प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, सिदार्थ प्रसाद, अरविन्द प्रसाद आदि का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया लेकिन इस ओर अब तक किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।

    ★ बोले पदाधिकारी: उक्त सड़क को प्रखंड से बनाने की योजना नहीं है लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री के माध्यम से योजना में शामिल कराने के लिए भेजा गया है, जिससे कि इस जर्जर सड़क का कायाकल्प हो सके …अजमल परवेज, बीडीओ बेन।

    3 COMMENTS

    Comments are closed.

    Subscribe

    More like News
    Nalanda Darpan News

    प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बना साइबर फ्रॉड का बड़ा जरिया

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जो छोटे...

    बिहारशरीफ मॉडल हॉस्पिटल: नशेड़ियों और जुआरियों अड्डा बना मुर्दाघर

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था खासकर...

    बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर: एथलेटिक्स और क्रिकेट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में एकेडमिक...

    ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों को मिला शिकायत निवारण का बड़ा मंच

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों...
    error: Content is protected !!