अन्य
    Monday, February 17, 2025
    अन्य

      एकंगरसराय थाना पुलिस ने 72 घंटे के अन्दर गृहभेदन कांड का किया सफल उद्भेदन

      एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत कोशियामा पंचायत के कोशियामा गांव निवासी मनोज कुमार के घर में 22 अगस्त कि रात्रि में अज्ञात चोर ने घुस कर जेवरात, मोबाइल के साथ नगद राशि को चोरी कर ली। 

      उसके बाद पीड़ित द्वारा एकंगरसराय थाने मे थाना कांड संख्या 176/23 दर्ज कराई गई। उक्त मामले में एकंगरसराय पुलिस तकनीकी ढंग से अनुसंधान प्रारंभ कर मात्र 72 घंटे में हि गृहभेदन कांड का सफल उद्भेदन कर समान का बरामदगी कर ली।

      बताया जाता है कि हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी के निर्देशानुसार नवपदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष एकंगरसराय अभिजीत कौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

      उक्त टीम में अवर निरीक्षक संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, शिवम् कुमार सुमन एवं प्रभाकर कुमार झा को शामिल कर मामले में तेजी से तकनीकी ढंग से जांच प्रारंभ कर चोरी हो चुकी सारे सामान को बरामद कर लिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!