“आखिर हम लोग किस लिए मुखिया चुने गए है। जब अपने पंचायत की जनता को अपने काम से खुश नहीं कर सकते है। फिर हमारा मुखिया होने का क्या मतलब है। ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती एक तरह से अन्याय है…
बिहारशरीफ (आशीष कुमार)। ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ 19 सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर जिला मुखिया संघ के सदस्यों ने बिहारशरीफ अस्पताल चौक पर महाधरना दिया।
इस मौके पर संघ के सदस्यों ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार हमलोगों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। हमलोगों के जितने भी अधिकार है, उसे धीरे धीरे कर छीना जा रहा है। हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हमारे अधिकारों की कटौती की जा रही है। तो हम ये पूछना चाहते है सरकार से कि आखिर हम लोग किस लिए मुखिया चुने गए है। जब अपने पंचायत की जनता को अपने काम से खुश नहीं कर सकते है। फिर हमारा मुखिया होने का क्या मतलब है। ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती एक तरह से अन्याय है।
सभी मुखिया 31 अगस्त तक सभी प्रकार के कार्यों, सरकारी कार्यक्रमों व बैठकों का बहिष्कार कर चुके है। जिससे पंचायतों में विकास कार्य भी बाधित है। स्ट्रीट लाइट की योजना है। जिसमे ग्राम पंचायत को जो अधिकार था, उससे वंचित कर दिया गया।
दूसरा कबीर अंतेष्टि के बारे में बताते हुए कहा कि दो साल से कबीर अंतेष्टि का लाभ किसी भी पीड़ित परिवार को नहीं मिला है। वैसे ही मनरेगा में 20 योजना का बाउंडेस लगाया गया है तो कहीं न कहीं प्रतिदिन हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है।
इस मौके पर सुनील कुमार, अविनाश कुमार सिंह , अमित कुमार , विजय यादव , चंदन, अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र , धनंजय, राजन यादव, खालिद अहमद, सुमित, बाल्मीकि सिंह, पिंकी कुमारी, राजकुमार मांझी , दिनेश चौधरी, निरंजन कुमार व अन्य मौजूद थे।
- नालंदा खुला विश्वविद्यालय को मिला अपना भवन परिसर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
- नीतीश का संयोजक और तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना तय : रामनरेश
- हरनौत वार्ड पार्षद हत्याकांड के अपराधियों को पुलिस-प्रशासन का खुला सरंक्षण : चिराग पासवान
- मुख्य पार्षद ने वार्ड पार्षदों की बोर्ड बैठक का किया वहिष्कार, विधायक-उपमुख्य पार्षद-कार्यपालक पर लगाए गंभीर आरोप
- तापमान में उतार-चढ़ाव से धान के पौधों में खैरा रोग का बढ़ा खतरा, फसल को ऐसे बचाएं