अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      मुख्य पार्षद ने वार्ड पार्षदों की बोर्ड बैठक का किया वहिष्कार, विधायक-उपमुख्य पार्षद-कार्यपालक पर लगाए गंभीर आरोप

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद कार्यालय में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की बोर्ड की बैठक आहुत किया गया। मुख्य पार्षद ने इस बैठक का वहिष्कार कर दिया।

      The chief councilor boycotted the meeting of the board of newly elected ward councillors made serious allegations against the MLA Deputy Chief Councilor Executive 1इस संबंध मे मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि इसलामपुर नगर पषिद कार्यालय में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के बोर्ड की बैठक सोमवार को आहुत किया गया था। जिसमें पहला एजेंडा नल जल, दूसरा एजेंडा नाली गली, तीसरा एजेंडा स्वच्छता पर विचार विमर्श किया जाना था। लेकिन विधायक और उप मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक द्वारा मनमानी करते हुए इन सभी बिंदुओं को दरकिनार किया गया।

      उन्होंने कहा कि महिला मुख्य पार्षद रहने कारण पुरुष उप मुख्य पार्षद द्वारा उनपर काफी दबाव बनाया जाता है और इस बैठक की एजेंडा को छोड़कर 26/8/23 को शस्क्त स्थाई समिति की बैठक को विधायक एंव उप मुख्य पार्षद द्वारा सशक्त स्थाई समिति के फसले को खारिज करने का चर्चा की गई।

      उन्होंने कहा कि 30 जुलाई, 2010 नगर विकास एंव अवास विभाग की अधिसूचना, 5 मार्च 2010 की बिहार नगरपालिका सशक्त स्थाई समिति कार्य संचालन नियमावली 2010 के अनुसार नगरपालिका के सभी सदस्यों के कम से कम दो तिहाई द्वारा समर्पित प्रस्ताव के सशक्त स्थाई समिति 6 माह के अंदर अपने पूर्व के पारित प्रस्ताव को बदल या रद्द नहीं किया जा सकता है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!