राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार में नियोजित शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा की पड़ताल में जुटी पटना निगरानी विभाग ने नालंदा थाना में प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर एवं बड़ाकर में पदस्थापित दो शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता लाल मुहम्मद द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में पदस्थापित शिक्षक पंकज कुमार पिता शुरेश चंद वर्मा, जो मूलतः पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहरारामपुर गांव का निवासी है। वह वर्ष 2013 में फर्जी अंक, प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पंचायत शिक्षक के रूप में नियोजित हुआ था।
वहीं अनील कुमार पिता लखण लाल, जो मटन रोड इस्लामपुर का निवासी है और उत्क्रमित मध्य विधालय बड़ाकर में नियोजित शिक्षक हैं, उनके भी प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। फिलहाल दोनों शिक्षकों पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल