बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर में बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कागजी मोहल्ला रांची रोड में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक विशाल ताड़ का पेड़ गिरने की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है।
बताया जाता है कि मोहम्मद सजाउल अपने दोस्त शाहबाज के साथ बाइक से खराब लैपटॉप को बनवाने के लिए अस्पताल चौक आया था। लैपटॉप बनवाने के बाद दोनों अस्पताल चौक से अपने घर इमादपुर की ओर जा रहे थे कि तभी कागजी मोहल्ला रांची रोड में आंधी तूफान से एक विशाल ताड़ का पेड़ उन पर गिर गया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसा की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी, वे काफी उग्र हो गए और अस्पताल चौक को जाम कर प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद नगर आयुक्त, एसडीएम अभिषेक पलासिया और बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों का उग्र गुस्से को देखकर पुलिस-प्रशासन को वापस लौटना पड़ा। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर ली है।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल