पावापुरी (नालंदा दर्पण)। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी जल मंदिर के चहारदीवारी को सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ पावापुरी के संयुक्त सचिव जे सी सुचन्ति ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है, जिसने इस चहारदीवारी को तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पावापुरी थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
श्री सुचन्ति ने नालंदा के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़कर उन्हें सजा दी जाए, ताकि धरोहर को क्षति पहुंचाने वाले को सबक मिल सके।
बता दें कि बिहार के नालंदा जिले में पावापुरी भगवान महावीर की निर्वाण स्थली है। यहां देश-विदेश के पर्यटक श्रद्धालु स्थल भ्रमण करने आते हैं।
- ट्रैक्टर की चपेट से बाइक सवार मां की मौत, पुत्र जख्मी
- राजगीर शांति स्तूप क्षेत्र में मोबाइल स्नैचर सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय, कंप्लेन पर कार्रवाई नहीं
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में हुई 25 मामलों की सुनवाई
- राजगीरः कलाली चौक पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत
- अजाज अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3.65 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
Comments are closed.