अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      घास काटने गई बच्ची पईन में डूबी, सडक जाम, ट्रेन की चपेट से वृद्धा की मौत

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के गनेशी बिगहा गांव के उदय प्रसाद के पुत्री सोनम कुमारी की मौत पानी मे डूबने से हो गई।

      Girl who went to cut grass drowned in pine road jam old woman dies due to train grip 2 इसके बाद लोगों ने इसलामपुर बाजार के केवई मोड़ के पास सड़क पर शव रखकर मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिया।

      परिजनों के अनुसार घर के बाहर घास काटने के लिए सोनम कुमारी निकली थी कि पैर पिसलकर पईन में जा गिरी और उसमें भरे पानी में डूबने से उसकी मौत होगई।

      इधर,सड़क जाम के कारण वाहनों का आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

      इस संबंध में बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ दिया जायेगा। प्रशासन और भाजपा नेता वीरेंद्र गोप तथा राजद नगर अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव की पहल पर 2 घंटा बाद जाम समाप्त हुआ।

      उधर, इसलामपुर-नटेशर रेल खंड पर साइडपर पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है। मृतक सोनसा गांव का रहने वाली बताया जाती है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!