इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के गनेशी बिगहा गांव के उदय प्रसाद के पुत्री सोनम कुमारी की मौत पानी मे डूबने से हो गई।
इसके बाद लोगों ने इसलामपुर बाजार के केवई मोड़ के पास सड़क पर शव रखकर मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिया।
परिजनों के अनुसार घर के बाहर घास काटने के लिए सोनम कुमारी निकली थी कि पैर पिसलकर पईन में जा गिरी और उसमें भरे पानी में डूबने से उसकी मौत होगई।
इधर,सड़क जाम के कारण वाहनों का आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ दिया जायेगा। प्रशासन और भाजपा नेता वीरेंद्र गोप तथा राजद नगर अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव की पहल पर 2 घंटा बाद जाम समाप्त हुआ।
उधर, इसलामपुर-नटेशर रेल खंड पर साइडपर पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है। मृतक सोनसा गांव का रहने वाली बताया जाती है।
-
खुली किताब थे डॉ. केडी पी वर्मा : मंत्री श्रवण कुमार
-
राजगीर में 30 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2.0 का शुभारंभ
-
राजगीर के सिथौरा में पैसे को लेकर बिजनेस पार्टनर ने खाना में जहर देकर मार डाला
-
हत्या कर नदी में फेंकी लाश, मुआवजा को लेकर हिलसा-चिकसौरा रोड जाम