अन्य
    Monday, February 10, 2025
    अन्य

      ACS एस सिद्धार्थ से स्कूल-कॉलेज की शिकायत के लिए सेव कर लें ये 5 WhatsApp नंबर

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग से केके पाठक का तबादला होने के बाद प्रभार आए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ भी रोज नए आदेश जारी कर रहे हैं। अब उन्होंने सरकारी स्कूल और कॉलेज या विश्वविद्यालय से जुड़े हर तरह के कमियों और शिकायतों को जानने के लिए 5 व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं।

      शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी 5 व्हाट्सएप नंबर अपर मुख्य सचिव कार्यालय के हैं। इन नंबरों पर आम लोगों से स्कूल और कॉलेज से संबंधित शिकायतों का विवरण, फोटो और वीडियो आदि भेजने की अपील की गई है। अपर मुख्य सचिव का दावा है कि वे इन नंबरों पर आने वाली शिकायतों पर सीधी नजर रखेंगे और उसका निपटारा भी करेंगो।

      बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग द्वारा इससे पहले भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहले दो टॉल फ्री 14417 और 18003454417 नंबर जारी किये गए थे। लेकिन हाल के दिनों में में विभाग ने महसूस किया कि टॉल फ्री नंबर के अतिरिक्त विभाग की तरफ से विभिन्न समस्याओं को जानने के लिए अलग-अलग वाट्सएप नंबर पर शिकायतें मांगनी चाहिए। इन मोबाइल नंबरों पर आम या कोई भी शिकायत दर्ज करा सकेगा।

      हर समस्या के लिए अलग नंबरः शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अलग-अलग तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग श्रेणी बनायी है। इसके लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया गया है। शिकायतों को पांच श्रेणी में बांटकर सभी श्रेणी के अलग-अलग शिकायत व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं।

      आधारभूत संरचना से संबंधित शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबरः अगर कोई स्कूल की आधारभूत संरचना को लेकर शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो वे 9229206201 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। इस नंबर पर स्कूली भवनों की स्थिति, निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, बेंच डेस्क की उपलब्धता, शौचालय, पेयजल की सुविधा , विद्युत कनेक्शन, पंखा लाइट एवं बल्व की उपलब्धता और चाहरदीवारी के निर्माण से जुड़ी इत्यादि की शिकायतें की जा सकेंगी।

      गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबरः स्कूलों में शिक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए 9229206202 नंबर का प्रयोग किया जा सकता है। इस व्हाट्सएप नंबर पर विद्यालयों के समय पर खुलने, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की स्थिति, अभिभावक शिक्षक बैठक, आइसीटी लैब, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाओं और खेल से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं।

      मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबरः अगर मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित किसी तरह की शिकायत करनी है तो 9229206203 पर की जा सकती है। इस नंबर पर मध्याह्न भोजन की आपूर्ति, उसकी गुणवत्ता , बर्तनों की गुणवत्ता किचन शेड की स्थिति सप्ताह में मौसमी फल या अंडा वितरण की स्थिति एवं साफ सफाई की शिकायतें दर्ज होंगी।

      योजना संबंधित शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबरः स्कूलों में चल रही कई योजनाएं जैसे साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक और अन्य से संबंधित शिकायतों के लिए लोग व्हाट्सएप नंबर 9229206205 का प्रयोग कर सकते हैं।

      3 COMMENTS

      1. sir Good after Noon Sir hum araria district ke araría blok ke paiktola panchayat ke ward no 16 Mirzapur me Madersa zeyaul uloom Mirzapur he madarsa No 404 ismme padhai kuchh nahi he gaon ke HM ke kàran madarsa me ek pagal ki niyukti hafiz ke post pra kardia he kiyonki uski bhibi 2016 se 2021 tak mukhia thi aur uska chacha purnea me docter tha gaon me kisi ka kuchh nahi sunta bina sahmati ke maderse ka secratory bangaya aur mukhia husband gulfam reza rinku name he ap sir kisi se puchhenhafíz ke post pra asim murtaza pagel heki nahi sal 2014 me rinchi ke kanke pagalkhana me tha yah priwar kisi ko kuchh nahi samajhta he sir maadarse me student ka name 200 se 250 he mager student 30 40 ke as pas hi rahte he sir ander se janch honi chahiye please mera nam gupt rakhen nahi to hamari jan ko khatra he yah under ki bat gupt hejo me suchna dete he mera mobile no 9162198262 he

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य