अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      उद्घाटन की बाट जोह रहा है भव्य नालंदा खुला विश्वविद्यालय भवन

      नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। ज्ञान की भूमि नालंदा में नालन्दा विश्वविद्यालय के बाद एक और विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही उसका उद्घाटन कराकर छात्र व विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। 

      हालांकि कोरोना काल के कारण इस बिल्डिंग को बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन समय पर यह ‘खुला विश्वविद्यालय’ बनकर तैयार हो गया है और महज 5% कार्य शेष रह गया है जिसे 10 दिन में पूरा कर लिया जायेगा।

      नालंदा जिले के नालन्दा खंडहर स्थित करीब 10 एकड़ भूमि पर नालन्दा खुला विश्विद्यालय का निर्माण कार्य के लिए 18 मार्च 2020 को सीएम द्वारा आधारशिला रखी गई थी। जिसके बाद यह नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी कोरोना काल के भेंट चढ़ गई।

      इस नालन्दा खुला विश्विद्यालय के निर्माण कार्य में कुल 117 करोड़ की लागत लगी है। जहां इस यूनिवर्सिटी का निर्माण 10 एकड़ भूमि में कराया गया है। जिसमें कुल 13 भवन का निर्माण किया गया है। जिसमे बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रोफेसर क्वार्टर, स्टाफ क्वार्टर, स्टूडियो, बीसी बंगला, सर्वेट क्वार्टर, गेस्ट हाउस एवं अकादमी का निर्माण कराया गया है।

      इतना ही नहीं इस विश्वविद्यालय के निर्माण हो जाने से नालंदा ‘ओपन यूनिवर्सिटी’ में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को के साथ-साथ विश्वविद्यालय कर्मियों अधिकारियों को काफी राहत मिलेगी।

      इस ‘खुला विश्वविद्यालय’ के निर्माण कार्य करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च पर करीब 40 एकड़ जमीन में कराया जाना था। जिसमें कुल 25 भवन बनाए जाने थे। लेकिन भूमि के अभाव के कारण महज 10 एकड़ जमीन पर ही 117 करोड़ की लागत से यह भवन बनाया जा सका। जिसमें आकादमी से लेकर हॉस्टल तक का निर्माण कराया गया है।

      फिलहाल भव्य नालंदा खुला विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य के बाद एक बार पुनः नालंदा विश्व भर में ज्ञान की भूमि के पहले पायदान पर अपनी पहचान बनाने में लगी हुई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!